निःशुल्क साइकिल वितरण योजना अनवरत जारी रहेगी : विधायक पितलिया
03:21 PM Nov 30, 2024 IST | Jagruk Times
भीलवाड़ा। राज्य सरकार के निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गूंदली में कक्षा 9 में अध्यनरत 16 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की गई। प्रभारी मुरलीधर अहीर एवं सहयोगी सत्यनारायण खटीक ने बताया कि कक्षा 9 में पढऩे वाली पात्र 16 छात्राओं को विधायक लादूलाल पितलिया एवं गूंदली सरपंच शंभू लाल गुर्जर ने साइकिल का वितरण किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि विधायक पितलिया ने कहा कि यह योजना अनवरत जारी रहेगी और छात्राओं को इसका लाभ मिलता रहेगा। सरपंच गूंदली शंभू लाल गुर्जर ने सभी का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर रायमल गुर्जर, देवा लाल गुर्जर, नारायण लाल गुर्जर, महावीर सेन, कालू लाल गुर्जर, रतन लाल गुर्जर उपस्थित थे।
रिपोर्ट - पंकज पोरवाल