For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Dr.Leena Jain ने लिया नॉर्थ ईस्ट जोन की कॉन्फ्रेंस में भाग

07:01 PM Dec 03, 2024 IST | Jagruk Times
dr leena jain ने लिया नॉर्थ ईस्ट जोन की कॉन्फ्रेंस में भाग

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा नॉर्थ ईस्ट जोन की डॉक्टर्स कॉन्फ्रेंस में भीलवाड़ा से एमजीएच नाक कान गला रोग विभागाध्यक्ष डॉ.लीना जैन (Dr.Leena Jain) ने गेस्ट फैकल्टी के रूप में भाग लिया। डॉ. लीना ने बतौर सर्जन खुद को कैसे निखारे व सीमित संसाधनों में कैसे अपनी शल्य चिकित्सा को परिपक्व कर सकें इस पर विचार साझा किए।

मरीजों के हित में बिना बेहोशी के नाक, गले व लार ग्रंथि की नली की पथरी के ऑपरेशन किए जा सकते है, इसके बारे में बताया जोहों, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मेडिकल सेक्टर में उपयोगिता पर सभी का ध्यान केंद्रित किया जिसकी सभी ने काफी सराहना की। कांफ्रेंस में पूरे देश से मशहूर महिला ईएनटी सर्जन स्िमलित हुए और नई नई खोज विकसित करने की दिशा में कदम उठाए ,सभी ने शल्य चिकित्सा को कैसे आसान बनाया जा सके पर चर्चा की। गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना होने से यहां की फैकल्टी को कई ऐसे मौके मिल रहे हैं जिससे भीलवाड़ा का नाम पूरे देश में रोशन हो रहा है।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो