For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Barmer: तनसिंह चौहान की 101वी जयंती, विशाल वाहन रैली निकालकर आमजन को किया आमंत्रित

03:48 PM Jan 24, 2025 IST | Jagruk Times
barmer  तनसिंह चौहान की 101वी जयंती  विशाल वाहन रैली निकालकर आमजन को किया आमंत्रित

थार नगरी बाड़मेर (Barmer) में 25 जनवरी को आलोक आश्रम में श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तनसिंह चौहान (Tansingh Chauhan) की 101वी जयंती के अवसर पर भव्य स्मारक का लोकार्पण किया जाएगा। इससे पहले गुरुवार (24 जनवरी, 2025) को विशाल वाहन रैली निकालकर शहर में जगह जगह पीले चावल के जरिए आमंत्रण दिया गया है।

आलोक आश्रम से शुरू हुई वाहन रैली तनसिंह सर्किल, गांधी चौक,अहिंसा सर्किल, विवेकानंद सर्किल, रावल मल्लीनाथ सर्किल,अंबेडकर सर्किल,प्रताप जी की प्रोल ,चौहटन रोड़, रॉय कॉलोनी होते हुए रानी रूपादे संस्थान पहुँची जहाँ पर रैली का समापन किया गया है। वाहन रैली पर जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया है। स्मारक अनावरण में हजारों की संख्या में क्षत्रिय युवक संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। संघ के सदस्य महेंद्र सिंह तारातरा के मुताबिक आगामी 25 जनवरी को भव्य आयोजन होगा जिसमें सांसद, विधायक सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

रिपोर्ट - ठाकराराम मेघवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो