Jaisalmer : गोल्डन सिटी की शोभा बढा रहे पीत पाषान पर कलात्मक डिवाइडर
Jaisalmer। विश्व में धातुओं में सोना सर्वोत्तम माना जाता है। उसी भांति सोने के रंग के पत्थर से बनी स्वर्णनगरी की हवेलियों भी विश्व विख्यात मानी जाती है।
स्वर्णनगरी में नगरपरिषद द्वारा ऐतिहासिक निर्णय ले कर शहर में पीत पाषान पर कलात्मक डिवाइडर बनवाये है। 3 करोड़ की लागत से यलो स्टोन के डिवाइडर अंबेडकर पार्क से मलका प्रोल तक बनकर तैयार हो गए है इनमें मिट्टी एवं खाद भरने का कार्य बाकी है। इसी भांति डेढ़ करोड़ की लागत से विजय स्तम्भ से एयर फाॅर्स तक यलो स्टोन के डिवाइडर का टेंडर हो गया है जिसका कार्य शीघ्र शुरू होगा। अपनी तरह के पहली बार हुए इस निर्माण की हर कोई तारीफ कर रहा है।
नगरपरिषद आयुक्त लजपालसिंह सोढा ने बताया कि जैसलमेर शहर को सुंदर दिखाने के लिए नगर परिषद काफी प्रयास कर रही है। शहर के एक हिस्से के डिवाइडर को पीले कलात्मक पत्थरों के साथ बनाया जा चुका है। बकाया हिस्से के डिवाइडर कार्य का टेंडर हो गया है। जल्द ही कार्य शुरू होगा शहर को सुंदर बनाने और सैलानियों को लुभाने के लिए नगरपरिषद अनूठे प्रयास कर रही है। इसको लेकर हम करीब साढ़े चार करोड़ रुपए खर्च कर जैसलमेर के पीले पत्थरों से कलात्मक डिवाइडर बनाने का काम कर रहे हैं ताकि स्वर्णनगरी की सुंदरता में ये यलो स्टोन से बने डिवाइडर चार चांद लगा दे। उन्होंने आम जनता को सन्देश दिया है कि डिवाइडर की सुन्दरता कायम रखने का ख्याल रखें डिवाइडर पर पान की पीक, गुटखा ना थूके। उन्होंने बताया कि नगरपरिषद द्वारा
निगरानी टीम बनाई जाएगी जो शहर की स्वच्छता का ध्यान रखेगी। जागरूक टाइम्स के लिए जैसलमेर से कपिल डांगरा की रिपोर्ट
रिपोर्ट - कपिल डांगरा