होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Rajasthan News: अवैध रूप से गुजरात के लिए ले जाई जा रही शराब के 70 कार्टून बरामद

04:20 PM Jan 21, 2025 IST | Jagruk Times

पाली जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा व सोजत पुलिस उप अधीक्षक अनिल सारण के सुपरविजन में पुलिस थाना चंडावल थानाधिकारी किशनाराम विशनोई के नेतृत्व में नाकाबंदी के दौरान एक पिक अप को रुकवाया गया। पिक अप में मूली की सब्जी के नीचे अंग्रेजी शराब की 70 पेटी बरामद हुई। मौके से दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए।

रायपुर थाना निवासी युवराज सिंह रावत व नरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिये दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस थाना चंडावल थानाधिकारी किशनाराम विशनोई ने नाकाबंदी के दौरान पिक गाड़ी में मूलो की सब्जी के नीचे छुपाकर 70 अंग्रेजी शराब के कार्टून ले जाते हुए पकड़े। जानकारी अनुसार यह शराब गुजरात सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थी। जिसकी अनुमानित किमत साडे तिन लाख रुपए बताई जा रही है।

Tags :
ASP Vipin Sharmacartoons of liquorCrime News in HindiGujarat governmenthindi newsnews in hindiPali SP Chunaram Jatrajasthan news in hindi
Next Article