For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

मेंगलवा में एक ही रात में आधा दर्जन घरों के ताले टूटे, आभूषण व नकदी चोरी

04:15 PM Jan 21, 2025 IST | Jagruk Times
मेंगलवा में एक ही रात में आधा दर्जन घरों के ताले टूटे  आभूषण व नकदी चोरी

सायला। पुलिस की सुस्ती और लापरवाही से चोरों के हौसले इस कदर बढ़ चुके हैं कि मेंगलवा गांव में एक ही रात में अज्ञात चोरों ने आधा दर्जन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। खास बात यह रही कि चोर एक के बाद एक घरों के ताले चटकाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते रहे लेकिन किसी को भी चोरी की आहट नही हुई।

जानकारी के अनुसार चोरों ने मेंगलवा निवासी सुरेशदास पुत्र मीठादास वैष्णव, बालकदास पुत्र किशोरदास एवं विरमाराम प्रजापत समेत तीन अन्य सूने घरों को निशाना बनाया। इन घरों से चोरों ने लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चुरा ली। सूचना पर सीआई सुरेन्द्रसिंह व एसआई महिपालसिंह मय पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का मौका मुआयना किया। दोपहर में जालोर वृताधिकारी गौतम जैन व तकनीकी टीम भी मौके पर पहुंची तथा मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाने के साथ पूछताछ भी की। इधर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों को लेकर व्यापारी से लेकर आमजनता तक सभी में पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो