होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

WHO व यूनिसेफ की टीम ने स्वास्थ्य सेवाओं, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम व कोल्ड चैन पॉइंटो का लिया जायजा

06:25 PM Oct 21, 2024 IST | Jagruk Times

जैसलमेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बुनकर ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार, यूनिसेफ व डब्लूएचओ (WHO) की टीम ने शनिवार को जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय तथा श्री जवाहिर चिकित्सालय जिला अस्पताल जैसलमेर का तथा रविवार को ब्लॉक कार्यालय भणियाणा व साकड़ा, जिला अस्पताल पोकरण, सीएचसी भणियाणा, पीएचसी भैंसडा, स्वामी जी की ढाणी का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। निरीक्षण दल ने डिप्थीरिया, टीटनेस, एक्यूट फ्लड पैरालिसिस (एएफ़पी), मीजल्स रूबेला एलिमिनेशन प्रोग्राम तथा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की विस्तार से समीक्षा की गई।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नारायण राम के साथ 3 सदस्यों के निरीक्षण दल ने श्री जवाहर ही चिकित्सालय जिला अस्पताल जैसलमेर तथा जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के वैक्सीन भंडारण कक्ष, कोल्ड चैन पॉइंट की स्थिति का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया तथा एएफपी केसेज बच्चों की लाइन लिस्टिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की, निरीक्षण दल सदस्यों ने डिप्थीरिया की कवरेज रिपोर्ट, मीजल्स रूबेला एलिमिनेशन कार्यक्रम, टीकाकरण कार्यक्रम तथा आई एल आर, ड्रिप फ्रिज व वैक्सीन केरियर की संख्या व उपलब्धता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों तथा खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डॉ नारायण राम ने बताया कि निरीक्षण दल द्वारा आगामी 25 अक्टूबर तक जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के टीकाकरण कार्यक्रम व कोल्ड चैन पॉइंटो का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया जाएगा।

रिपोर्ट - कपिल डांगरा

Tags :
hindi newsJaisalmernews in hindirajasthan news in hindiUNICEFWHOWorld Health Organizations
Next Article