होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

S Jaishankar पहुंचे Pakistan, SCO समिट में उठाया आतंकवाद का मुद्दा

05:26 PM Oct 16, 2024 IST | Jagruk Times

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के समिट में भाग लेने के लिए मंगलवार (15 अक्टूबर, 2024) को पाक‍िस्‍तान (Pakistan) की राजधानी इस्लामाबाद पहुंचे। पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों ने नूर खान एयरबेस पर उनका स्वागत किया। इसके बाद जयशंकर को होटल ले जाया गया। कुछ देर बाद जयशंकर प्रधानमंत्री आवास पहुंचे जहां उनकी मुलाकात पाक‍िस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ हुई। यहीं पीएम शहबाज ने SCO नेताओं के लिए डिनर रखा था। 9 सालों में यह पहली बार है कि जब कोई भारतीय नेता पाकिस्तान की यात्रा पर पहुंचा है। इससे पहले साल 2015 में तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पाकिस्तान गईं थीं।

बुधवार (16 अक्टूबर, 2024) को विदेश मंत्री एस जयशंकर SCO समिट की बैठक में शामिल हुए। बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ और चीन के प्रधानमंत्री मौजूद रहे। बैठक में जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद से निपटने का SCO का प्राथमिक लक्ष्य वर्तमान समय में और भी महत्वपूर्ण है। इसके लिए ईमानदार बातचीत, विश्वास, अच्छे पड़ोसी और SCO चार्टर के प्रति प्रतिबद्धता की आवश्यकता है। SCO को ‘तीन बुराइयों’ का मुकाबला करने में दृढ़ और अडिग रहने की आवश्यकता है। वैश्वीकरण और पुनर्संतुलन आज की वास्तविकताएं हैं। SCO देशों को इसे आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।

SCO बैठक में जयशंकर ने कहा कि सहयोग आपसी सम्मान और संप्रभु समानता पर आधारित होना चाहिए, क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता को मान्यता देनी चाहिए और एकतरफा एजेंडे पर नहीं, बल्कि वास्तविक साझेदारी पर आधारित होना चाहिए। यदि हम वैश्विक प्रथाओं, विशेष रूप से व्यापार और पारगमन को ही चुनेंगे तो SCO प्रगति नहीं कर सकता।

बता दे कि इस बार पाकिस्तान 15 और 16 अक्टूबर को SCO सदस्यों की दो दिवसीय बैठक की मेजबानी कर रहा है। बैठक को लेकर शहर में कड़ा लॉकडाउन लगा हुआ है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, SCO को लेकर पाकिस्तान सरकार ने सोमवार से ही तीन दिनों की छुट्टी का ऐलान किया है। इस दौरान यहां बिजनेस और स्कूल बंद रहेंगे। SCO में चीन, रूस, भारत, पाकिस्तान, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और बेलारूस शामिल है।

Tags :
Foreign Minister S Jaishankarhindi newsLockdown in Pakistannews in hindipoliticsS Jaishankar in PakistanSCO Summit 2024
Next Article