होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Shreyas Talpade और Aalok Naath के खिआफ़ हुआ मामला दर्ज, धोखाधड़ी के लगे कई आरोप

06:37 PM Feb 05, 2025 IST | Varsha Mishra

बॉलीवुड एक्टर्स श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) और आलोक नाथ (Aalok Naath) इन दिनों क़ानूनी पेचों में बुरी तरह से फंसे हैं। इसके अलावा अन्य सात लोगों पर मामला दर्ज हुआ है। इन सेलेब्स पर एक फेक कंपनी कोऑपरेटिव सोसायटी का प्रचार करने का आरोप लगा है। क्या है पूरा मामला चलिए जानतें हैं।

धोखाधड़ी के मामले में फंसे सेलेब्स

खबरों की मानें तो, ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी नाम की एक संस्था थी। जिसने लखनऊ और हरयाणा जैसे कई राज्यों में अपनी फर्जी कंपनी की शुरुआत की थी। जांच पड़ताल में यह कंपनी इंदौर में रजिस्टर बताई गई थी। माना जा रहा है कि पीड़ितों को 6 साल में पैसा डबल करने का लालच दिया गया। जिस वजह से पीड़ितों ने अपनी ज्यादा से ज्यादा जमा पूंजी इस कंपनी में लगा दी। यह कंपनी पिछले कई सालों से लोगों से पैसे वसूलने का काम कर रही थी, लेकिन जब पीड़ितों ने पैसे मांगने चालू किए तो वह रातों रात फरार हो गए।

श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ को लेकर हैरान हुए फैंस

कोऑपरेटिव सोसाइटी फर्जी केस में श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ का नाम देखकर फैंस काफी ज्यादा हैरान हो गए हैं। इस इवेंट के दौरान चीफ गेस्ट के तौर पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी मौजूद थे। हालांकि बॉलीवुड स्टार्स की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Tags :
aalok naathallegationEntertainment news in hindihindi newsmoney laundering casesnews in hindishreyas talpade
Next Article