Mumbai Indians में छिड़ी कप्तानी की जंग?
नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट को देख पता चलता है कि अगले सीजन में कई टीमों के कप्तान बदलने वाले हैं। इस बीच मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन करते हुए कुल 75 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं।
एमआय फ्रैंचाइजी ने जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और तिलक वर्मा को रिटेन किया है। इनमें से चार खिलाड़ी ऐसे हैं जो भारतीय टीम के कप्तान रह चुके हैं, ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर इस बार मुंबई का कप्तान कौन होगा? इतिहास पर नजर डालें तो एमआय ने पिछले साल रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर उन्हें हार्दिक पांड्या से रिप्लेस कर दिया था।
पांड्या जिन्हें मुंबई ने गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था, लेकिन रोहित को कप्तानी से हटाए जाने का फैसला खासतौर पर फैंस को पसंद नहीं आया था। एक तरफ रोहित से कप्तानी छीनने के कारण एमआय मैनेजमेंट को ट्रोल होना पड़ा, हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही थी। इसके अलावा हार्दिक और रोहित के बीच आपसी कलह की खबरों के कारण भी एमआय पूरे सीजन के दौरान विवादों में घिरी रही थी।
मुंबई इंडियंस ने जब 31 अक्टूबर को अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की, तभी एमआय ने यह भी घोषणा करके बताया कि अगले सीजन भी टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ही होंगे। यह फैसला काफी चौंकाने वाला भी है क्योंकि पिछले सीजन मुंबई अंक तालिका में अंतिम स्थान पर रही थी। याद दिला दें कि 2022 में हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल का खिताब जीता था, वहीं उन्होंने गुजरात को 2023 में भी फाइनल तक का सफर तय करवाया था।
यह देखने योग्य बात होगी कि हार्दिक अगले सीजन में मुंबई की किस्मत बदल पाते हैं या नहीं। याद दिला दें कि जब पिछले सीजन हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया, तो हार्दिक के अलावा MI के मैनेजमेंट को जमकर ट्रोल होना पड़ा था। रोहित-हार्दिक अनबन की खबरों के बीच क्या सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने का निर्णय सही हो सकता था, जो भारत की टी20 टीम के मौजूदा कप्तान हैं।
उनके अंडर टीम इंडिया लगातार 3 टी20 सीरीज जीत चुकी है। वहीं रिपोर्ट्स अनुसार रोहित शर्मा ने खुद मुंबई का टॉप रिटेंशन होने से इनकार किया था क्योंकि वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। रोहित का यह सकारात्मक रवैया संकेत है कि वो किसी भी स्थिति में टीम का हित चाहते हैं।