For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Bhilwara News: सुदिवा कौशल प्रतियोगिता का आयोजन, 50 स्किल्स पर प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

05:41 PM Oct 22, 2024 IST | Jagruk Times
bhilwara news  सुदिवा कौशल प्रतियोगिता का आयोजन  50 स्किल्स पर प्रतियोगिता हुई सम्पन्न
Bhilwara News

Bhilwara। जिले की अग्रणी धागा फैक्ट्री, सुदिवा स्पिनर्स प्राइवेट लिमिटेड पिछले एक माह से निरंतर सभी विभागो में कामगार के कार्य के आधार पर कौशल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे लगभग 50 स्किल्स पर यह प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमे प्रमुख विभाग जैसे रिंग फ्रेम, प्रिपेट्री विभाग, पोस्ट स्पिनिंग, ऑटो कोरो, निटिंग इत्यादि विभाग के विभिन्न मानक के आधार पर प्रतियोगिता आयोजन किया गया और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को उपहार और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

जैसा कि सुदिवा स्पिनर्स वर्ष में एक बार स्किल कंपटीशन (कौशल प्रतियोगिता) कामगारों को बीच आयोजित करती है जिसमें कामगारों के कार्य प्रति रुचि और अपने कौशल और हुनर दिखाने का एक मौका मिलता है जिसके तहत वह अपने और अपने साथी और सुदिवा परिवार के सभी सदस्यों के बीच अच्छा प्रदर्शन कर पूरे परिवार में एक अपना नाम रोशन करता है और उनको सम्मानित करके संस्थान को भी खुशी प्राप्त होती है कि इस तरह से आयोजन करने से कामगारों के बीच में एक आपसी मुकाबला की भावना जागृत होती है और अन्य कामगारों द्वारा भी और अधिक सजक होकर कार्य करने की रुचि पैदा होती है। कार्यक्रम उत्पादन विभाग द्वारा आयोजित किया गया और एचआर विभाग सहयोगी रहा।

रिपोर्ट- पंकज पोरवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो