होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

100 प्रतिभागियों से 12 टीमों किया गठन, आयोजन के मुख्य स्पॉन्सर होटल डिलाइस

07:11 PM Dec 14, 2024 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। श्री प्राज्ञ जैन युवा मंडल सेवा संस्थान के तत्वाधान में आगामी 15-16-17 दिसंबर को तीन दिवसीय एसपीपीएल बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन महेश स्पोर्ट्स क्लब में करवाया जा रहा है। संस्थान के मंत्री मनीष सेठी ने बताया कि प्रतियोगिता हेतु रजिस्ट्रेशन आदि का कार्य हो चुका है। 100 प्रतिभागियों ने अपने नाम इस प्रतियोगिता हेतु दर्ज करवाए हैं। जिनको संजीव लीजेंड्स, सैफरोन स्ट्राइकर्स, सगस ब्लास्टर, अशोक वॉरियर्स, वर्धमान फाइटर्स, रक्षमान चैलेंजर्स नेवी सुपर किंग्स, पार्श्वनाथ टाइटंस सिया स्पार्टन्स, एल के रॉयल्स, पन्ना वाइब्स, प्राज्ञ हीरोज कुल 12 टीमों के मध्य 8-8 खिलाड़ियों को बांटा गया है।

आयोजन के मुख्य स्पॉन्सर होटल डिलाइस के साथ ही कॉस्पॉन्सर आनंद स्पिनर्स, ड्रेस स्पॉन्सर तोरण साड़ी, ड्रिंक स्पॉन्सर ग्लेज अरिहंत ट्रेडर्स, व्हेन्यू स्पॉन्सर अरिहंत स्पिन्टेक्स, टी स्पॉन्सर एम्पुल इन्फोसॉफ्ट, ट्रॉफी स्पॉन्सर श्री बालाजी डिजाइनर, मीडिया स्पॉन्सर माइनक्राफ्ट मिनरल्स, स्पोर्ट स्पॉन्सर श्री लक्ष्मी प्रॉपर्टीज, साउंड स्पॉन्सर मुकेश सिल्क मिल्स, मेडिकल स्पॉन्सर नाहर ड्रग डिस्ट्रीब्यूटर सहित सभी 12 टीमों के 12 स्पॉन्सर भी बनाएं गए हैं। इन सभी टीमों द्वारा विगत 10 दिनों से प्रतिदिन टर्फ में प्रैक्टिस मैच खेले जा रहे है।

इन खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने हेतु मित्र मंडल के अभय चपलोत, अशोक बोहरा, आनंद पीपाड़ा दलपत डाँगी और भी अन्य सदस्य पहुँच रहे है। प्रतियोगिता के संयोजक नरेंद्र पोखरणा, मनीष कोठारी, सुधीर नाहर, दिग्विजय पीपाड़ा, साहिल पीपाड़ा एवं राजेश बाबेल को बनाया गया है। अध्यक्ष पदम डाँगी एवं कार्याध्यक्ष गौरव सुराणा ने बताया कि टूर्नामेंट के सफल आयोजन हेतु विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। शुक्रवार रात्री को हुई बैठक में संरक्षक प्रकाश बाबेल, पुष्पेंद्र डोसी, कोषाध्यक्ष जितेंद्र बांठिया, रवि कांठेड, राकेश सिंघवी, लवकुश चौधरी, विक्रम डूंगरवाल, ऋषभ चौधरी, अविनाश तातेड़, नरेंद्र बुरड़, अर्पित लोढ़ा, भीकम पीपाड़ा, राजकुमार बाबेल, पवन चौधरी, लोकेश पोखरणा आदि की उपस्थिति रही।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in Hindihindi newsnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article