Sirohi: राज्य मंत्री Otaram Dewasi ने सुनी आमजन की परिवेदनाएं, दिए निर्देश
सिरोही। राज्य मंत्री ओटाराम देवासी (Otaram Dewasi) शनिवार (4 दिसंबर, 2025) को जिले के दौरे पर रहे। राज्यमंत्री देवासी ने सर्किंट हाउस में आमजन की परिवेदनाएं सुनी तथा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से भी भेंट की। जनसुनवाई के दौरान अतिक्रमण हटाने, दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए स्पीड ब्रेकर लगवाने, योजना के तहत स्कूटी दिलाने, राजस्व ग्राम बनाने, सडक़ की मरम्मत करवाने, रास्ता खुलवाने आदि परिवेदनाएं प्राप्त हुई। जिस पर राज्य मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी अधिकारी आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें।
उन्होंने प्रत्येक पात्र को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार आमजन की समस्याओं के निराकरण के साथ ही जन कल्याण और क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्री देवासी ने आम जन की समस्याओं को तसल्ली से सुनते हुए विश्वास दिलाया कि समस्याओं का यथोचित समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।