सिरोही। आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की जयंती पर गुरुवार (23 जनवरी, 2025) को जिलेभर में आदर्श विद्या मंदिर में विद्यार्थियों ने पथ संचलन निकाले गए। जिसमें सभी विद्यार्थी जयघोष की धुन पर कदमताल मिलाते हुए आगे बढ़े। जिला मुख्यालय के आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने सरकेएम विद्यालय से संचलन निकाला। यह संचलन सरकेएम विद्यालय रवाना होगा। जो पैलेसरोड, महल रास्ता, नीलवणी चौक, सदर बाजार, सरजावाव दरवाजा, नया बस स्टैण्ड, सम्पूर्णानंद कॉलोनी, भाटकड़ा होते हुए रामझरोखा मैदान पहुंचेगा। जहां संचलन का समापन होगा। संचलन को लेकर जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया।