Sirohi News: देवउठनी एकादशी पर तुलसी और शालिग्राम विवाह की धूम
सिरोही। शहर समेत जिलेभर में मंगलवार (12 नवंबर, 2024) को देवउठनी एकादशी पर घरों एवं मंदिरों में तुलसी पूजन कर शालिग्राम संग विवाह रचाया गया। विवाह पूरी विधि विधान के साथ हुआ। जिन लोगों ने तुलसी का विवाह किया। उनके घर दूल्हा बने सालिग्राम बैंडबाजे के साथ बारात लेकर गए। बारातियों का भव्य स्वागत किया गया तथा श्रद्धालुओं ने तुलसी विवाह पर साड़ी, गहने, मिठाई, बर्तन एवं सोने.चांदी की चीजें दान की। पंडितों ने विधि विधान के साथ फेरे कराकर तुलसी को सालिग्राम के साथ विदा किया।
मारू प्रजापत समाज द्वारा सरियादेवी मंदिर प्रांगण में तुलसी विवाह का आयोजन बड़े धूमधाम से मनाया गया। भगवान शालिग्राम की बारात रूपा खान पुराना बस स्टैंड पंडित रंजीत भाई पुरुषोत्तम दवे के के यहां से आई। इसके बाद महिलाओं ने सामैया किया। आचार्यो की उपस्थिति में मंत्रोच्चार के साथ तुलसी एवं सालिग्राम के फैरे लिए गए। मंदिर प्रांगण में शादी सा माहौल बना रहा।