21 फीट की अष्टधातु निर्मित गदा पहुंची स्वरूपगंज
राजस्थान के सिरोही जिले में हनुमत धाम उदयपुर से रवाना हुई 21 फीट की अष्टधातु निर्मित हनुमान जी की गदा संपूर्ण भारत में भ्रमण पर चल रही है जिसके तहत बुधवार को स्वरूपगंज (15 जनवरी, 2025) को पहुंचने पर गदा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
कंचन सेवा संस्थान के तत्वावधान में 84 लाख योनियों को दृष्टिगत रखते हुए हनुमान जी की 84 फीट प्रतिमा 11 मुखी हनुमान धाम में निर्माणाधीन है। जबकि 21 फीट की अष्टधातु निर्मित पवित्र गदा का भारत भ्रमण के दौरान सरूपगंज पहुंची। जहां श्रद्धालुओं ने फूलमाला तथा श्रीफल भेंट करते हुए गदा का स्वागत किया।
हनुमानजी की गदा अलग-अलग स्थान से भ्रमण करते हुए सरूपगंज कस्बे में रामेश्वर महादेव जी मंदिर, भूताजी मंदिर से होते हुए मेन बाजार, सुभाष सर्कल पहुंची जहां श्रद्धालुओं ने श्री फल व माला से भव्य स्वागत किया। वही यात्रा ने आगे धनारी, रोहिड़ा, भावरी, खाखरवाडा, काछोली, अचपुरा के लिए प्रस्थान किया।