होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

ग्रामीणों ने छात्राओं के साथ मिलकर टायर जलाकर किया प्रदर्शन

01:28 PM Jan 29, 2025 IST | Jagruk Times

सोजत रोड के निकटवर्ती ग्राम सवराड़ में सरपंच जिला परिषद सदस्य एवं ग्रामीणों द्वारा स्कूल की तालाबंदी कर छात्राओं के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया गया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सवराड को मर्ज नहीं करने का छात्राओं द्वारा नारे लगाए गए। ग्रामीणों द्वारा टायर जलाकर रास्ता रोक प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों की एक ही मांग है इस विद्यालय को समीप के विद्यालय में मर्ज नहीं किया जाए।

ग्रामीण व सरपंच ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर विद्यालय को सरकार द्वारा यथावत नहीं रखा गया तो आगे उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। सवराड़ बालिका उच्च माध्यामिक विध्यालय मर्ज होने पर सवराड़ सरपंच ममता महेंद्र कुमार प्रजापत के सानिध्य में स्कूल की तालाबंदी कर बालिका स्कूल को मर्ज करने का विरोध किया। जिसमे बालिका व ग्रामीण उपस्थित है।

रिपोर्ट - बाबूलाल पंवार

Tags :
hindi newsnews in hindirajasthan news in hindiSojat News in Hindi
Next Article