होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

जैसलमेर में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित

01:10 PM Jan 29, 2025 IST | Jagruk Times

राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार को अचलसिंह की ढ़ाणी, सावता में राजकीय पशु चिकित्सालय-सावता के पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ. रमेश राव के नेतृत्व में पशु कल्याण पखवाड़ा एवम् मंगला पशु बिमा योजना के अंतर्गत एक दिवसीय पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन |

बता दे इस शिविर में सुमेरसिंह जोगराजसिंह, महादान सिंह उम्मेदसिंह और अन्य सदस्यों सहित पशुपालन विभाग के डॉ. रमेश राव, और श्री जोगराजसिंह का सहयोग रहा | वही बता दे शिविर में कुल 80 गायों और 20भैड़ो का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ- साथ बीमार गायों का उपचार किया गया | और साथ ही साथ मंगला बिमा योजना का पंजीकरण भी किया गया |

रिपोर्ट: कपिल डांगरा

Tags :
hindi newsJaisalmer News Hindinews in hindirajasthan news in hindiVeterinary camp
Next Article