होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

खारी का लांबा में जैन मुमुक्षओ का निकाला वरघोडा

12:31 PM Jan 20, 2025 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। जिले के खारी का लांबा में जैन मुमुक्ष का वरघोडा निकाला गया। वरघोडा जैन मंदिर से प्रारम्भ होकर सदर बाजार बस स्टैंड होते हुए महावीर भवन पर समाप्त हुआ। महावीर भवन मे बहुमान सभा का संचालन करते हुए गोवर्धन सिंह कावड़िया न्यायिक सदस्य स्थाई लोक अदालत भीलवाड़ा ने बताया कि भंवर लाल, संजय कावड़िया की ओर से तीन दीक्षार्थी मुमुक्ष का वरघोडा व बहुमान सभा का आयोजन किया। मुमुक्ष चिंकी कावड़िया सुपुत्री सुगन कावड़िया की दीक्षा 7 फरवरी को, ज्ञान गचछापति पंडित रत्न प्रकाश चंद मा सा के पावन सानिध्य मे गढ शिवाना जिला बालोतरा मे होगी। मुमुक्षु का भीलवाड़ा, बिजयनगर ब्यावर सरवाड़ आदि जगह स्वागत, बहुमान किया जा रहा है।

कावड़िया ने बहुमान भाषण मे कहा कि दिक्षा जितना छोटा शब्द है उतना ही गहरा है, अंनत ज्ञान को अपने अदंर समा कर रखने वाला है। एक व्यक्ति जब दीक्षा लेता है वो न सिर्फ़ सांसारिक मोह माया को त्यागता है बल्कि अपने इंद्रियों को भी विजय प्राप्त करता है और साधना की तरफ बढ़ता है। साथ ही मुमुक्षु निलेश डागा, नीता डागा, खुशी डागा का दीक्षा कार्यक्रम अंटाली मे 2 मार्च को होगा स्वागत एवं बहुमान किया गया। बहुमान कार्यक्रम मे प्रधान कृष्णासिंह राठौड़, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष हनुमतसिंह, लादूलाल पीपाड़ा, भंवर कावड़िया, अभिषेक कावड़िया, मुकेश पीपाड़ा, शांतिलाल मेडतवाल, सुगन के साथ ही कावड़िया परिवार एवं कई समाज जन उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in Hindihindi newsJain MumukshaKhari lambanews in hindirajasthan news in hindiVarghoda
Next Article