होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Bangladesh में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में वैदेही महिला जागृति संस्थान ने सौपा ज्ञापन

06:44 PM Dec 06, 2024 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। बांग्लादेश (Bangladesh) प्रशासन द्वारा वहां के इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी, अल्पसंख्यक और विशेष रूप से हिंदू समुदाय पर अनवरत एवं अमर्यादित अत्याचार, वहां के प्रशासन की कायरता पूर्ण और अलोकतांत्रिक घटना के विरोध में वैदेही महिला जागृति संस्थान द्वारा अतिरिक्त जिलाधीश को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन में भारत सरकार से मांग कि इन सब घटनाओं को संज्ञान में ले और बांग्लादेश के प्रशासन पर दबाव बनाए कि हिंदुओं के उत्पीड़न को रोके। साथ ही इस्कॉन के मुख्य पुजारी चिन्मय कृष्ण दास प्रभु जी को रिहा करें। ज्ञापन में वैदेही महिला जागृति संस्थान की ओर से पल्लवी लढा, सुषमा बिश्नोई, सुशीला जाट, मनीषा जाजू, कीर्ति सोलंकी, नीलू मालू, संगीता राजपूत, रामगनी जीनगर, अंजना तोषनीवाल, यशोदा मंडोवरा, स्नेहा बाहेती, कल्पना जैन, नीता रावत उपस्थित थी।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
Bangladeshi HindusBhilwara News in Hindihindi newsnews in hindirajasthan news in hindiVaidehi Mahila Jagruti
Next Article