Bhilwara: श्री सिद्धेश्वर बालाजी को चढ़ाया तिरंगा चोला
01:10 PM Jan 24, 2025 IST | Jagruk Times

Bhilwara। शहर के दादीधाम रोड चौराहा स्थित श्री सिद्धेश्वर बालाजी मंदिर में गुरुवार को बालाजी महाराज को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में तिरंगा चोला धारण कराया गया। पंडित कैलाश पारीक ने हनुमान जी की प्रतिमा को आकर्षक चोला धारण कराया। मंदिर के पुजारी गोगराज जैन ने बताया कि चोला चढ़ाने के बाद महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया।
रिपोर्ट - पंकज पोरवाल