For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Mumbai News: प्रमिला शर्मा द्वारा लिखित नाटक को मिला गांधी स्मारक निधि का प्रतिष्ठित पुरस्कार

03:20 PM Jan 22, 2025 IST | Jagruk Times
mumbai news  प्रमिला शर्मा द्वारा लिखित नाटक को मिला गांधी स्मारक निधि का प्रतिष्ठित पुरस्कार

मुंबई महानगर की वरिष्ठ साहित्यकार एवं महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी, मुंबई की सदस्या प्रमिला शर्मा द्वारा लिखित और रायन इंटरनेशनल स्कूल, चेम्बूर के विद्यार्थियों द्वारा मंचित सुरुचिपूर्ण नाटक ‘सत्य- अहिंसा के साथ गांधीजी’ को "गांधी स्मारक निधि एवं मणि भवन गांधी संग्रहालय" की ओर से आयोजित नाट्य प्रतियोगिता में प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि "गांधी स्मारक निधि एवं मणि भवन गांधी संग्रहालय" द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में मुंबई के एक सौ से अधिक स्कूलों एवं कॉलेजों ने हिस्सा लिया। मंगलवार, 21 जनवरी, 2025 को भारतीय विद्या भवन के चर्नी रोड स्थित सभागार में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुंबई उच्च न्यायालय के भूतपूर्व जज गौतम पटेल द्वारा प्रतियोगिताओं के विभिन्न विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

रायन इंटरनेशनल स्कूल, चेम्बूर के विद्यार्थियों ने नाट्य प्रतियोगिता में ‘सत्य- अहिंसा के साथ गांधी जी’ नाटक मंचित किया, जिसे सभी दर्शकों ने खूब सराहा। रायन विद्यालय को इस नाटक के प्रभावी मंचन के लिए द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। श्रीमती प्रमिला शर्मा द्वारा लिखित इस नाटक का निर्देशन निवेदिता गांगुर्डे ने किया।

जिन विद्यार्थियों ने इस नाटक में अहम भूमिका निभाकर विभिन्न किरदारों को जीवंत कर दिया, उनमें अदिति शाह, तारिनी श्रीकान्त, नमिष कटारे, अन्वी फोकमारे, हिनल ओसवाल, निवी राठौड़, अनन्या भोसले, मनस्वी आगाज, आराध्य तिवारी और अहमद ख़ान मुख्य रूप से शामिल हैं। नाटक प्रतियोगिता में रायन इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा अदिति शाह को उत्कृष्ट संचालन के लिए प्रथम पुरस्कार मिला।

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो