होमई-पेपरवेब स्टोरीज
राजस्थान | जालौर
जयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Barmer: तनसिंह की 101वी जयंती, विशाल वाहन रैली निकालकर आमजन को किया आमंत्रित

03:48 PM Jan 24, 2025 IST | Jagruk Times

थार नगरी बाड़मेर (Barmer) में 25 जनवरी को आलोक आश्रम में श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तनसिंह रामदेरिया (Tansingh Ramderiya) की 101वी जयंती के अवसर पर भव्य स्मारक का लोकार्पण किया जाएगा। इससे पहले गुरुवार (24 जनवरी, 2025) को विशाल वाहन रैली निकालकर शहर में जगह जगह पीले चावल के जरिए आमंत्रण दिया गया है।

आलोक आश्रम से शुरू हुई वाहन रैली तनसिंह सर्किल, गांधी चौक,अहिंसा सर्किल, विवेकानंद सर्किल, रावल मल्लीनाथ सर्किल,अंबेडकर सर्किल,प्रताप जी की प्रोल ,चौहटन रोड़, रॉय कॉलोनी होते हुए रानी रूपादे संस्थान पहुँची जहाँ पर रैली का समापन किया गया है।

वाहन रैली पर जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया है। स्मारक अनावरण में हजारों की संख्या में क्षत्रिय युवक संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। संघ के सदस्य महेंद्र सिंह तारातरा के मुताबिक आगामी 25 जनवरी, 2025 को भव्य आयोजन होगा जिसमें सांसद, विधायक सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

रिपोर्ट - ठाकराराम मेघवाल

Tags :
Alok AshramBarmerhindi newsHuge Vehicle Rallynews in hindirajasthan news in hindiShri Kshatriya Youth AssociationTansingh Ramderiya Jayanti
Next Article