होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

चाणक्य Law College में स्पोर्ट्स कार्निवल का आयोजन

01:29 PM Feb 05, 2025 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। आचार्य चाणक्य लॉ कॉलेज (Law College) में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के निदेशक दीपक शर्मा और प्रहलाद राय व्यास ने किया। प्राचार्य प्रो. गौरांग महापात्रा ने बताया कि स्पोर्ट्स कार्निवल के अंतर्गत रंगोली, दौड़, लेमन रेस, म्यूजिकल चेयर, शतरंज, रस्साकशी, कबड्डी, बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें नो फायर कुकिंग प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

रंगोली प्रतियोगिता में मंजू कुमावत और सुनीता सोलंकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि नरेश धोबी द्वितीय स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के महिला वर्ग में रुखसार बानो प्रथम, पायल सुवालका द्वितीय और अंतिमा आचार्य तृतीय स्थान पर रहीं, जबकि पुरुष वर्ग में श्याम प्रताप सिंह और विशाल सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, नरेश धोबी द्वितीय और आशाराम जाट तृतीय स्थान पर रहे। म्यूजिकल चेयर रेस में श्याम सिंह प्रथम और प्रांजल सुराणा द्वितीय स्थान पर रहे। लेमन रेस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में नरेश धोबी प्रथम व नितेश शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि महिला वर्ग में भावना सुवालका प्रथम, शुभांगी सेन द्वितीय और विशाखा हरिजन तृतीय स्थान पर रहीं।

कैरम प्रतियोगिता में अनुराग दाधीच प्रथम,गोविंद नारायण द्वितीय व निखिल तृतीय स्थान पर रहे द्य शतरंज प्रतियोगिता में ललित चैधरी ने जीत हासिल की। नो फायर कुकिंग प्रतियोगिता में कुल सात टीमों ने भाग लिया, जिसमें टीम खाओ-सा के छात्र शिवानी जैन, प्रियांश जैन, प्रांजल सुराणा और भावना सुवालका ने बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में श्याम सिंह, आशीष, आशाराम, जसराज, लोकेश, सोनू, सूर्यप्रताप, प्रियांश की टीम विजेता रही। बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में अनुराग और प्रियांशु की टीम विजेता बनी, जबकि महिला वर्ग में शिवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस खेल महोत्सव में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. नेहा बोत्रा, एडवोकेट प्रहलाद व्यास, शोभना वर्मा, अभिलाषा मागनंदा, संतोष कुमार, कमलेश पारीक, संगीता सिंह ने निभाई। कार्यक्रम की सफलता पर निदेशक दीपक शर्मा ने सभी प्रतिभागियों और आयोजन समिति को बधाई दी।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in HindiChanakya Law Collegehindi newsnews in hindirajasthan news in hindiSports carnival
Next Article