श्रीजवाहर राजपूत छात्रावास का किया निरीक्षण
12:26 PM Feb 01, 2025 IST
|
Jagruk Times
जैसलमेर। शुक्रवार 31 जनवरी को राजपूत सेवा समिति जैसलमेर के अध्यक्ष महारावल श्री चैतन्यराजसिंह ने श्री जवाहर राजपूत छात्रावास काऔचक निरीक्षण किया। अध्यक्ष महारावल श्री चैतन्यराजसिंह ने मैस व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया छात्रों से चर्चा की। निर्माण कार्यों को देखा और ठेकेदार जसूराम बेलदार को क्वॉलिटी मेंटेन रखने के निर्देश दिए l छात्रों की समस्याओं तथा लाइब्रेरी व अन्य विषयों पर सचिव सवाईसिंह देवड़ा से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रिपोर्ट कपिल डांगरा
Next Article