होमई-पेपरवेब स्टोरीज
राजस्थान | जालौर
जयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

गणतंत्र दिवस पर सप्त शक्ति कमांड द्वारा अमर जवान ज्योति पर वीरों को नमन

12:38 PM Jan 28, 2025 IST | Jagruk Times

जैसलमेरजयपुर। राष्ट्रीय के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर, मेजर जनरल रोहित मेहरोत्रा, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, 61 सब एरिया ने जयपुर में स्थित अमर जवान ज्योति स्मारक पर सप्त शक्ति कमान की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की और उन वीरों को नमन किया जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

सेना पीआरओ कर्नल अमिताभ शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुष्पांजलि अर्पण समारोह में सिविल और मिलिट्री अधिकारी उपस्थित थे। इस पुष्पांजलि समारोह ने उन सैनिकों की बहादुरी, समर्पण और देशभक्ति को उजागर किया जिन्होंने देश की सेवा में अपनी प्राणों की आहुति दी है।

रिपोर्ट कपिल डांगरा

Tags :
hindi newsnews in hindirajasthan news in hindirepublic daySapta Shaktitribute to the bravehearts
Next Article