For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

गणतंत्र दिवस पर सप्त शक्ति कमांड द्वारा अमर जवान ज्योति पर वीरों को नमन

12:38 PM Jan 28, 2025 IST | Jagruk Times
गणतंत्र दिवस पर सप्त शक्ति कमांड द्वारा अमर जवान ज्योति पर वीरों को नमन

जैसलमेरजयपुर। राष्ट्रीय के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर, मेजर जनरल रोहित मेहरोत्रा, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, 61 सब एरिया ने जयपुर में स्थित अमर जवान ज्योति स्मारक पर सप्त शक्ति कमान की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की और उन वीरों को नमन किया जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

सेना पीआरओ कर्नल अमिताभ शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुष्पांजलि अर्पण समारोह में सिविल और मिलिट्री अधिकारी उपस्थित थे। इस पुष्पांजलि समारोह ने उन सैनिकों की बहादुरी, समर्पण और देशभक्ति को उजागर किया जिन्होंने देश की सेवा में अपनी प्राणों की आहुति दी है।

रिपोर्ट कपिल डांगरा

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो