Rajasthan News: वासा मंडल में निकला RSS का पथ संचलन
सिरोही जिले के समीप वासा मंडल में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) का पथ संचलन रविवार को निकाला गया। पथ संचलन में स्वयंसेवकों का पुष्प वर्षा कर किया विभिन्न संगठनों ने स्वागत के साथ RSS का पथ संचलन आयोजित किया गया। इस दौरान जगह जगह पर ग्रामीणों द्वारा स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। सैकडो की संख्या में RSS से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कदम से कदम मिलाकर पथ संचलन निकाला।
RSS के सह खंडकार्यवाह आकाशदीप रावल ने बताया कि आरएसएस पथ संचलन कस्बे के विद्यालय प्रांगण से शुरू होकर बस स्टैंड सर्किल से होते हुए मुख्य मार्गों व चौराहों से होते हुए बस स्टेशन रोड स्थित राजकीय विद्यालय ग्राउंड पहुंचकर सम्पन्न हुआ। यहां पर बौद्धिक कार्यक्रम मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के जालोर विभाग प्रचार प्रमुख अभिषेक पुरोहित ने कहा कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के स्थापना दिवस शक्ति की आराधना का पर्व विजय दशमी पर हिंदू धर्म में शास्त्र पूजन की सैकडो सालो से व्यवस्था बनी हुई हैं, जाति एक व्यवस्था हैं हमे एकता का परिचय देना होगा, वेदांत व्यवस्था में कही भेद भाव नहीं है, इसी भाव को लेकर डॉ. हेडगवर जी ने संघ की स्थापना की थी।
इस दौरान विशिष्ठ अतिथि हरिद्वार जूना अखाड़ा के श्री महंत रजनीश पूरी महाराज लोदराव माता पिपला, जाबेजी महादेव मंदिर के महंत गणेश महाराज के द्वारा शास्त्र पूजन किया गया। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी जितेंद्रसिंह, एएसआई शेलसिंह मय पुलिस जाब्ता के मौजूद रहे।