होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

स्व चित्रासिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर कराया दिव्यांगों को भोजन

01:34 PM Feb 01, 2025 IST | Jagruk Times

जैसलमेर। स्व चित्रासिंह जसोल की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके समर्थकों और पारिवारिक सदस्यों ने दिव्यांगजनों को भोजन कराया वही चित्रासिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। जैसलमेर में पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्रसिंह की धर्म पत्नी स्व चित्रासिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर अमरसागर स्थित विमंदित पुनर्वास केंद्र में रह रहे दिव्यांगों को भोजन कराया। इससे पहले स्व चित्रासिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर चंदनसिंह भाटी, नरेंद्रसिंह भाटी कुंडा, राजेंद्रसिंह चौहान, खेतसिंह सोढा, भानुप्रतापसिंह भाटी सहित कई लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट कपिल डांगरा

Tags :
hindi newsJaisalmer News HindiLate Chitra Singhnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article