होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

जिला कलक्टर कार्यालय के बाहर किया विरोध-प्रदर्शन

01:45 PM Feb 01, 2025 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर बजरी माफियाओं के खिलाफ धाकड़ों की झुपड़ियां गांव के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद उन्होंने जिला कलेक्टर नमित मेहता और एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव को ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की हैं। ग्रामीण कालू लाल धाकड़ ने बताया कि हमारे गांव धाकड़ों की झुपड़ियां बन्ना लाल जाट और नारायण लाल जाट सहित माफियाओं का खौफ है।

हम सुबह जीएसएस में काम करने के लिए जाते हैं तब वो हमारा रास्ता रोक कर हमारे साथ गाली गलौज करते हैं और कुछ कहने पर वह हमसे मारपीट भी करते हैं। पिछली 27 जनवरी को भी उन्होंने हमारे साथ मारपीट की इसको लेकर हमने पुलिस को सूचना दी लेकिन तीन बार पुलिस को फोन करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हमें संतुष्ट करके वहां से भेज दिया। दूसरे दिन फिर हमें माफिया ने परेशान करना शुरू कर दिया।

बजरी माफिया के आतंक से पूरा गांव परेशान है इसलिए मजबूरन आज हमें कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा है, हम उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन दिया है।

रिपोर्ट पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in HindiDistrict Collector's officehindi newsnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article