Barmer पहुंचने पर शंभूनाथ सैलानी महाराज का लोगों ने किया भव्य स्वागत
01:17 PM Feb 04, 2025 IST | Jagruk Times
Barmer जिले के चंचल प्राग मठ के मठाधीश श्री 1008 शंभूनाथ सैलानी महाराज प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में पवित्र स्नान कर बाड़मेर पहुंचने पर रास्ते मे उण्डू काश्मीर, शिव नींबला सहित कई जगहों पर स्वागत किया। बाड़मेर पहुंचने पर उनका जगह जगह पुष्प वर्षा कर ढ़ोल बाजो से स्वागत किया गया। वही, स्वागत रैली का भी आयोजन किया।
टाउन हॉल से शुरू होकर अहिंसा सर्किल, रेलवे स्टेशन पालिका बाजार, गांधी चौक जोहर चौक होते हुए चंचल प्राग मठ पर समाप्त हुई। इस दौरान भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला बाड़मेर जिला मुख्यालय पर श्रद्धालु गण जगह फुल बरसाते नजर साथ सन्त अभय नाथ धीरज नाथ दरिया नाथ डुंगर नाथ सहित श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट - ठाकराराम मेघवाल