For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

जैसलमेर में पंवार ने किया 52 वीं बार रक्तदान

01:19 PM Feb 03, 2025 IST | Jagruk Times
जैसलमेर में पंवार ने किया 52 वीं बार रक्तदान

जैसलमेर। जैसलमेर जिले में रक्तवीर श्री भीमसिंह पंवार ने श्री जवाहिर राजकीय चिकित्सालय में रविवार 2 फरवरी को जैसलमेर निवासी मरीज पूजाकंवर को अकस्मात ओ नेगेटिव रक्त की कमी होने की गंम्भीर स्थिति में रक्तदान कर मानवता का बेहतरीन सुपरिचय दिया। गौरतलब हैं कि श्री पंवार ने रक्तदान-महादान को अंगीकार करते हुए अपनी स्वैच्छा से वर्ष 1999 से निरन्तर एक वर्ष में चार बार ओ नेगेटिव रक्तदान कर जरुरमंद लोगों को नवजीवन प्रदान कर मानवता की सेवा का उत्कृष्ठ कार्य कर जिले का नाम गौरवान्वित किया है।

रिपोर्ट कपिल डांगरा

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो