For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

अहिंसा भवन में गणतंत्र दिवस पर फहराया राष्ट्रध्वज तिरंगा

01:06 PM Jan 28, 2025 IST | Jagruk Times
अहिंसा भवन में गणतंत्र दिवस पर फहराया राष्ट्रध्वज तिरंगा

भीलवाड़ा। भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ पर रविवार को शास्त्रीनगर स्थित अहिंसा भवन पर राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत माहौल के मध्य राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया गया। ध्वजारोहण अहिंसा भवन श्रीसंघ के संरक्षक हेमंत आंचलिया, प्रमुख मार्गदर्शक अशोक पोखरना एवं अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह बाबेल की अध्यक्षता में किया गया। ध्वजारोहण के समय मौजूद सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने राष्ट्र सेवा के लिए सदा समर्पित रहने का संकल्प जताया ओर भारत माता की जय ओर जय हिंद जैसे जयकारे लगाए।

आयोजन को सफल बनाने में अहिंसा भवन के सदस्य कुशलसिंह बुलिया, सुंदरलाल बापना, हिम्मतसिंह बापना, अमरसिंह संचेती, अमरसिंह बाबेल, ओमप्रकाश सिसोदिया, हुक्मीचंद खटोड़, सुशील चपलोत, जतन जैन, चंदनबाला महिला मण्डल अध्यक्ष नीता बाबेल, मंत्री रजनी सिंघवी, मंजू बापना, उमा आंचलिया, सुनीता झामड़, वनिता बाबेल, अनु बापना, लाड़ पीपाड़ा, कोमल सालेचा, रश्मि लोढ़ा, योगिता सुराणा, अंजना सिसोदिया ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो