होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

मेवाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह का सम्मान समारोह व आपसी सम्पर्क वार्ता आयोजित

01:01 PM Feb 03, 2025 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। औद्योगिक विकास से न केवल समाज में आर्थिक उन्नति होती है वरन अपराध भी कम होते है। क्योंकि उद्योग रोजगार के अवसर प्रदान करते है, व्यक्ति को अपने भरण-पोषण का सम्बल मिलता है तो वह अपराध की ओर नही जाता है। इसलिए प्रशासन भी यही चाहता है कि औद्योगिक उन्नति हो एवं अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा हो। यह बात जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने मेवाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री की ओर से शुक्रवार सायं आयोजित सम्मान समारोह एवं आपसी सम्पर्क वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि भीलवाडा में औद्योगिक शांति के लिए हमने उचित रूप से पेट्रोलिंग व्यवस्था प्रारम्भ की है एवं इससे उद्योगों में आत्म विश्वास भी बढा है।

पुलिस प्रशासन बहुत सारे कार्याे का निष्पादन पर्दे के पीछे करता है क्योंकि हमारा उद्देश्य अपराध होने के बाद कार्यवाही के बजाय अपराध को होने से ही रोकना है। उद्योगों से यह भी अपेक्षा है कि जिस तरह से उन्होंने अपने संसाधन अन्य कार्य क्षेत्रों में उदाहरण के तौर पर प्रदूषण नियंत्रण में लगाये है, उसी तरह से कुछ संसाधन अपने उद्योगों में आधुनिक सुरक्षा प्रणाली विकसित करने में भी लगाये। सीसीटीवी, जीपीएस, अलार्म जैसे आधुनिक संसाधनों को अपने उद्योगों में सुरक्षा हेतु स्थापित करे। श्रमिक की असामयिक मृत्यु पर मौताणे की मांग के संबंध में उन्होंने कहा कि संबंधित उद्योग को केवल अपना उद्योग चालू रखने की भावना के स्थान पर थोडा धैर्य रखकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सहयोग एवं विचार विमर्श करते हुए प्रकरण में उचित कदम उठाने चाहिए।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में मेवाड चैम्बर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ आरसी लोढा एवं मानद महासचिव आरके जैन ने पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। पूर्वाध्यक्ष जेके बागडोदिया, जीसी जैन, प्रोसेस हाउस एसोसिएशन की ओर से सचिन राठी, अनिल कंदोई, संजय मुरारका, एसएल पानगडिया, क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन केपी आर तोतला, न्यू क्लोथ मार्केट के गौतम जैन, ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के आशीष मंडोवरा, टेक्सटाइल एजेंट एसोसिएशन के कैलाश प्रहलादका, आईसीएसआई के रुचिर नाहर, सीए एसोसिएशन केएस पी झंवर, सुदिवा स्पिनर्स के निर्मल काबरा, नितिन स्पिनर्स से केएल पारीक, आरसीएम के राजेन्द्र सिंह भाटी, आरएसड्ब्ल्यूएम के पंकज खण्डेलवाल, लोकेन्द्र, सोना ग्रुप के एएस राणावत सहित विभिन्न एसोसियेशन एवं उद्योग समूह की ओर से पुष्प गुच्छ से जिला पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया गया।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in Hindihindi newsMewar Chamber of Commercenews in hindirajasthan news in hindiSuperintendent of Police Dharmendra Singh
Next Article