"मेरी पॉलिसी मेरे हाथ" अभियान का शुभारम्भ किया गया
01:28 PM Feb 03, 2025 IST | Jagruk Times
जैसलमेर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी 2024-25 में सृजित हुई फसलों की पॉलिसी को किसानों में वितरण के लिए हाल ही में शनिवार से शुरू हो रहे अभियान “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ“ के तहत शनिवार को ग्राम पंचायत अमरसागर में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी द्वारा किसानों को पॉलिसी देकर “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ“ का शुभारम्भ किया गया एवम फसल बीमा योजना के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
संयुक्त निदेशक कृषि, जीवणराम भाखर ने बताया कि कार्यक्रम में सहायक निदेशक महावीरप्रसाद छिंपा, अग्रणी बैंक प्रबंधक कमलसिंह खिंची, सहायक कृषि अधिकारी विकासकुमार सांखला व दिनसिंहभाटी, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के क्लस्टर समन्यवक श्री भेराराम एवम जिला समन्यवक इंद्रप्रतापसिंह , तहसील समन्यवक भेरूलाल, हितेशकुमार तथा कुलदीपसिंह उपस्थिति रहे।
रिपोर्ट कपिल डांगरा