होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

ICSI के भीलवाड़ा चैप्टर पर लाइव बजट 2025 का आयोजन

12:47 PM Feb 03, 2025 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) के भीलवाड़ा चैप्टर पर बजट 2025 का लाइव प्रसारण किया गया। संस्थान के अध्यक्ष सीएस रुचिन कुमार नाहर ने बताया की बजट मे आय कर की सीमा को बढाकर 12 लाख तक किया गया है। एमएसएमई के वर्गीकरण के लिए निवेश और टर्नओवर सीमा को क्रमशः 2.5 गुना और 2 गुना बढ़ा दिया गया है।

एमएसएमई के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किया गया है। वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में भारत ट्रेड नेट की स्थापना करने की घोषणा करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए एक डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) भारत ट्रेड नेट की स्थापना की जाएगी. भारत ट्रेड नेट के जरिए आसानी से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जा सकेगा, आगे वित्त मंत्री ने कहा कि BTN को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाया जाएगा, जिससे इंटरनेशनल ट्रेड आसान होगा।

मेडिकल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन व केंसर की दवाईयां सस्ते होंगे। किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान किया गया है किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 5 लाख रुपए की गई है। इस अवसर पर भीलवाड़ा चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष सीएस हितेश काकानी, सीएस अजय नोलखा तथा अन्य सदस्य एवं चैप्टर इंचार्ज मनीष जैन भी उपस्थित थे।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in Hindihindi newsICSILive Budget 2025news in hindirajasthan news in hindi
Next Article