Bhilwara: विधिक सेवा सहायता एवं योजनाओ और अधिकारों के बारे में दी जानकारी
06:50 PM Dec 09, 2024 IST | Jagruk Times
भीलवाड़ा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भीलवाड़ा (Bhilwara) के तत्वाधान में आरम्भ सेवा संस्थान, नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र बिलिया खुर्द, भीलवाड़ा में विधिक सेवा सहायता एवं योजनाओ और अधिकारों के बारे में इलाजरत भाइयो को जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष विशाल खण्डेलवाल ने बताया की आरंभ सेवा संस्थान नशामुक्ति के साथ साथ इलाजरत भाइयो के उज्जवल भविष्य के लिए भी प्रयासरत है व् समय समय पर ऐसी योजनाओ और अवसरों के बारे में भी भाइयो को अवगत करते है। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विभाग, भीलवाड़ा से फारूक खान पठान (PLV), फ़िरोज़ खान एवं सुनीता व आरंभ सेवा संस्थान के स्टॉफ सुमित शर्मा, हर्षवर्धन सिंह, कुलदीप सिंह, अब्दुल पठान आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट - पंकज पोरवाल