होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

भीलवाड़ा इलेक्ट्रिक डीलर्स एसोसिएशन द्वारा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित

01:37 PM Jan 20, 2025 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा इलेक्ट्रिक डीलर्स एसोसिएशन द्वारा विशाल रक्तदान शिविर सूचना केंद्र चौराहे पर लगाया गया। जिसमें पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान देकर उसमें योगदान दिया। इस कार्यक्रम में सत्यनारायण मेंलाना, रामपाल सोनी, भेरुलाल चोरड़िया, सुनील तलेसरा, पारस डाबरिया, अध्यक्ष धर्मवीर चौधरी, महासचिव नरेश मूनोत एवं राजेश पोखरना, राजू बाहेती, रामलाल सुवालका, पवन संचेती, अर्पित बोहरा, शशांक चण्डालिया, संदीप चोरडिया, राहुल बुरड, नितिन शुक्ला, महेंद्र चौधरी का सहयोग रहा।

शिविर प्रभारी कमलेश बोडाना ने बताया कि इस विशाल रक्तदान शिविर में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। भीलवाड़ा इलेक्ट्रिक डीलर्स एसोसिएशन पूरी टीम के नेतृत्व मे 71 यूनिट रक्तदान भीलवाड़ा ब्लड बैंक की टीम के सहयोग से संग्रहित किया गया।

रिपोर्ट- पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara Electric Dealers AssociationBhilwara News in Hindiblood donation camphindi newsnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article