होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

सुदिवा स्पिनर्स मे HIV स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन, 452 कार्मिको की हुई स्वास्थ्य जाँच

06:48 PM Nov 28, 2024 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। जिले की सुदिवा स्पिनर्स प्रा. लि. सरेरी के डिस्पेन्सरी हॉल मे टी.आई. स्वयं सेवी संगठन, ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान, भीलवाड़ा द्वारा “एड्स जागरुकता सप्ताह” के तहत दो दिन तक संस्थान में 452 कार्मिको की स्वास्थ्य जाँच और एचआईवी (HIV) स्क्रीनिंग की गई। और सभी को एड्स से बचाव के बारे मे जागरूक किया गया।

एनजीओ, ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान, भीलवाड़ा से मथुरा लाल एव उनकी टीम ने शिविर के आयोजन मे अपना योगदान दिया। कंपनी के चेयरमैन जेसी लढ़ा द्वारा शिविर का अवलोकन करते हुए शिविर का फीडबैक लिया। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष पाण्डेय एव सहयोगी द्वारा किया गया तथा शिविर के संयोजक नर्सिंग स्टाफ राकेश कुमार रहे।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in Hindihindi newsHIV AIDS Awarnessnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article