For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Himalayan Gryphon वल्चर की बिजली की हाइटेंशन वायरों की चपेट में आने से दुःखद मृत्यु

02:27 PM Jan 31, 2025 IST | Jagruk Times
himalayan gryphon वल्चर की बिजली की हाइटेंशन वायरों की चपेट में आने से दुःखद मृत्यु

जैसलमेर। जिले के श्री देगराय ओरण के समीप भोपा गांव की सरहद में हिमालयन गेफ्रान (Himalayan Gryphon) की दर्दनाक मौत हुई पिछले 3 महीने में लगभग 16 गिद्ध की मौत हो गई है। वन्यजीव प्रेमी सुमेरसिंह भाटी सावता ने बताया की प्रवासी पक्षियों का इलाके में आगमन से खुशी थी लेकिन जब दर्दनाक मौतों को देखते हैं तब मन बहुत दुःखी हो जाता है। इसके ऊपर संरक्षण करना बहुत जरूरी है।

हाईटेंशन लाईनेअंडरग्राउंड नहीं होगी तब तक यह सिलसिला खत्म नहीं होगा अगर गिद्धों को बचाना है तो प्रशासन को सख्त होना पङेगा जहां गिद्ध खत्म हो रहे हैं वहां अभी भी विंड लगाए जा रहे हैं और हाईटेंशन लाइन निकाल रहे हैं। गिद्धों की व पक्षियों की मौत पर भाटी ने प्रशासन को कई बार अवगत करवाया है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रहीं हैं।

रिपोर्ट कपिल डांगरा

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो