होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

सुदिवा प्रीमियर लीग सीजन 4 का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित

01:12 PM Jan 23, 2025 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। खेल आपको दिलाएगा तनाव से छुटकारा। खेलेंगे, तो आप शारीरिक और मानसिक रूप से सक्रिय रहेंगे। इससे आपको तनाव नहीं होगा। मन में नकारात्मक विचार नहीं आएंगे। यह बात सुदिवा स्पिनर्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन जे सी. लढा ने सुदिवा प्रीमियर लीग सीजन-4 (2025) के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। लढा ने कहा की खेल के माध्यम से आपसी तालमेल को बढ़ाना है और अपने कार्य प्रणाली के तनाव को कम करना है। इससे पुर्व सुदिवा स्पिनर्स प्राइवेट लिमिटेड सरेरी भीलवाड़ा में सुदिवा प्रीमियर लीग सीजन-4 (2025) का आज भव्य उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ।

उद्घाटन समारोह में संस्थान की तरफ से भाग लेनी वाली सभी 08 टीमे उपस्थित हुई। समारोह का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन जेसी लढ़ा ने फीता काट कर किया। तथा सभी ट्रॉफीज, मेमेंटो का अनावरण किया। उद्घाटन समारोह के इस कार्यक्रम में फीता काटने के बाद राष्टगान हुआ। तथा संस्थान के चेयरमैन जे सी. लढा ने उपस्थित सभी 08 टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया तथा सभी खिलाड़ियों को शुभकामना प्रेषित की। संस्थान के वाईस प्रेसिडेंट अक्षय जैन, एचआर पुष्पेंद्र जैन, बजट विभाग के महेश बियानी, आदेश अत्रे ने आज खेलने वाली दोनों टीमों सुदिवा रॉयल्स और सुदिवा लायंस के साथ मिलकर मैच को प्रारम्भ कराया।

पहले खेले गए दोनों टीमों के मैच में सुदिवा लायंस की टीम विजयी रही। तथा दूसरा मैच सुदिवा टाइगर्स एवं सुदिवा नाइट राइडर्स के बीच खेला गया जिसमें सुदिवा नाइट राइडर्स की टीम विजयी रही। उद्घाटन समारोह के भव्य आयोजन में संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष शिव प्रकाश नागर, शिव दर्शन सिंह राठौर, सुनील गुप्ता, सुनील कुँवर, यमुना प्रसाद यादव, जय प्रकाश तिवारी, मनीष बाहेती, अशोक नायर, अशोक मिश्रा, सहित भारी संख्या में दर्शक के रूप में संस्थान के कर्मचारी मौजूद रहे। समारोह का नियोजन एवं संचालन आशुतोष पाण्डेय द्वारा किया गया।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in HindiGrand opening ceremonyhindi newsnews in hindirajasthan news in hindiSudiwa Premier League
Next Article