For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

DRM ने किया हाईमास्ट लाइट्स का लोकार्पण

01:57 PM Feb 05, 2025 IST | Jagruk Times
drm ने किया हाईमास्ट लाइट्स का लोकार्पण

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम (DRM) पंकज कुमार सिंह ने शुक्रवार को यहां रेलवे स्टेडियम में नव स्थापित हाईमास्ट लाइट्स का बटन दबा कर लोकार्पण किया। रेल प्रशासन द्वारा करीब 142 वर्ष पुराने रेलवे स्टेडियम पर रात्रिकालीन खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के महत्ती उद्देश्य से 80 लाख रुपए की लागत से चार उच्च क्षमता वाली हाईमास्ट लाइट्स लगवाई गई है जिससे स्टेडियम में अब दूधिया रोशनी में क्रिकेट मैच हो सकेंगे।

स्टेडियम में इसके लिए स्थापित चार पोल पर एक-एक हजार वोल्ट 16 एलईडी लगाई गई है। हाईमास्ट लाइट्स के लोकार्पण के बाद मंडल रेलवे अधिकारियों के मैत्री क्रिकेट मैच में डीआरएम इलेवन ने एडीआरएम इलेवन को 3 विकेट से हरा दिया। जिसमें नितेश मीणा मैन ऑफ द मैच,डीआरएम पंकज कुमार सिंह बेस्ट फील्डर,महेंद्र मीणा बेस्ट बॉलर व नितेश शर्मा बेस्ट बैट्समैन रहे जिन्हें पुरस्कृत किया गया।

रेलवे महिला कल्याण संगठन की मंडल अध्यक्ष श्रीमती दीपशिखा सिंह के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस आर बुनकर,वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक विक्रम सिंह सैनी सहित बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारी उपस्थित थे। प्रारंभ में मंडल खेलकूद अधिकारी विपिन कुमार ने डीआरएम का स्वागत किया जबकि कार्यक्रम का संचालन राजकुमार जोशी ने किया।

रिपोर्ट ठाकराराम मेघवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो