For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

मातृ एवं शिशु सेवाओं की ऑनलाईन रिपोर्टिंग समय पर करें - डॉ पालीवाल

12:27 PM Jan 21, 2025 IST | Jagruk Times
मातृ एवं शिशु सेवाओं की ऑनलाईन रिपोर्टिंग समय पर करें   डॉ पालीवाल

जैसलमेर|मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्रकुमार पालीवाल द्वारा फतेहगढ़ ब्लॉक के सभी चिकित्सा अधिकारियों , एएनएम व डाटा एंट्री ऑपरेटरो को गर्भवती महिलाओं, प्रसूताओं एवं शिशुओं को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की ऑनलाईन रिपोर्टिंग पीसीटीएस व एचएमआईएस पोर्टल पर समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए गए, उन्होंने प्रभावी मॉनिटरिंग से स्वास्थ्य सूचकांकों में सुधार के लिए सार्थक प्रयास करने के निर्देश भी दिए,

स्वास्थ्य भवन सभागार में सोमवार को आयोजित ब्लॉक फतेहगढ़ के प्रशिक्षण कार्यक्रम में दक्ष प्रशिक्षक डीपीओ अजयसिंह कड़वासरा, सांख्यिकी अधिकारी शिवानी गहलोत व डीएनओ पवन शर्मा द्वारा उपस्थित संभागीयो को पीसीटीएस व एचएमआईएस के पोर्टलों पर टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, परिवार कल्याण संबंधी सभी स्वास्थ्य सूचकांकों की डाटा फीडिंग, ट्रैकिंग व मॉनिटरिंग के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई

रिपोर्ट- कपिल डांगरा

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो