For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

रात्रि चौपाल में फरियादियों की ज़िला कलेक्टर ने की सुनवाई

02:19 PM Jan 25, 2025 IST | Jagruk Times
रात्रि चौपाल में फरियादियों की ज़िला कलेक्टर ने की सुनवाई

भीलवाड़ा। आमजन की फ़रियादो का निस्तारण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला कलक्टर नमित मेहता ने गणेशपुरा गाँव में आमजन की समस्याओं का समाधान किया | रात्रि चौपाल कार्यक्रम में ना केवल परिवादीयो की फरियाद को जिला कलक्टर नमित मेहता ने सुना बल्कि मौके पर ही संबंधित अधिकारियो को ग्रामवासियों की समस्या का शीग्रता से समाधान करने के लिए भी निर्देशित किया।

जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए सहाडा के गणेशपुरा में रात्रि चौपाप कार्यक्रम में जिला कलक्टर मेहता ने परिवादियों के परिवाद सुने, और मौके पर ही निस्तारण के लिए निर्देशित किया।

रात्रि चौपाल में प्रमुख रूप से अतिक्रमण हटवाने, कृषि भूमि में आवागमन हेतु रास्ता खुलवाने, वृद्धावस्था पेंशन, सड़क निर्माण, नामांतरण, किसान सम्मान निधि, हैंडपंप रिपेयर, आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न विषयों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आमजन के प्रति जवाबदेही के साथ समस्याओं का निस्तारण करते हुए राहत देने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीएम विश्वजीत सिंह सहित अन्य ज़िला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारिगण उपस्थित रहे |

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो