For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Dedication for Nation संस्थान की बैठक आयोजित

01:03 PM Jan 20, 2025 IST | Jagruk Times
dedication for nation संस्थान की बैठक आयोजित

सिरोही। पुराना भवन विद्यालय के सभाभवन में रिंकोश देवड़ा के मार्गदर्शन में डेडिकेशन फॉर नेशन संस्थान (Dedication for Nation Institute) की बैठक आयोजित की गई। देवड़ा ने बताया की संस्थान का उद्देश्य शिक्षा, खेल व कला के प्रचार प्रसार का हैं। यह संस्थान नियमित गरीबों व असहाय लोगों के बिच रहकर उनके जीवन स्तर को मजबूत करने के लिए प्रयासरत रहेगी। संस्थान की कोमल माली ने बताया की हम सभी सदस्यों का एकत्र होना इस बात की गारंटी है की हम सब मिलकर अपने शहर और गांवों के लिए निरंतर सामाजिक कार्य व सेवा करेंगे। बैठक के बाद सभी सदस्यों ने मिलकर गरीब परिवारों के बच्चों को स्वेटर वितरित किए। दीपिका माली, सीमा सेन, कीर्ति सेन, तन्वी देवड़ा, आरती, गुडिय़ा कुमारी, मनीषा प्रजापत, पिंकी माली, तरीका सैन, किंजल सेन सहित अनेक सदस्यों उपस्तिथ थे।

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो