जिले में Former Registry Project के तहत शिविरों का आयोजन किया जाएगा
12:58 PM Feb 05, 2025 IST
|
Jagruk Times
सिरोही। भारत सरकार की एग्रीस्टेक योजनांतर्गत फॉर्मर रजिस्ट्री प्रोजेक्ट (Former Registry Project) के तहत जिले में चरणबद्ध शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने बताया कि प्रथम सप्ताह में दिनांक 5 से 7 फरवरी तक सिरोही तहसील के वराडा, आबूरोड तहसील के मूंगथला, शिवगंज तहसील के वाण, पिंडवाड़ा तहसील के वीरवाड़ा, देलदर तहसील के आमथला में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
Next Article