होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Sirohi : पंचायत समितियों में दिव्यांगों के लिए प्रमाण पत्र हेतु लगेंगे शिविर

12:49 PM Feb 05, 2025 IST | Jagruk Times

Sirohi। राज्य सरकार के निर्देशानुसार सिरोही (Sirohi) जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, पंचायत राज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग इत्यादि के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग ऑनलाइन प्रमाण पत्र के लिए शिविरो के आयोजन हेतु आदेश जारी किए है। उक्त शिविर जिले के सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर दिनांक वाइज शिविर आयोजित किये जा रहे है।

सीएमएचओ सिरोही डॉ दिनेश खराडी ने बताया कि उक्त शिविरो में विशेषज्ञ चिकित्सकीय टीम यथा अस्थि रोग विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ, कान नाक गला रोग विशेषज्ञ एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे तथा नियमानुसार प्रमाण पत्र जारी करेंगे। शिविरों में स्वावलंबन पोर्टल के माध्यम से दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने हेतु रजिस्ट्रेशन किया जाएगा उसके लिए प्रत्येक शिविर में दो ई मित्र अपनी सेवाए देंगे। शिविरों में जिन दिव्यांगजनो के पूर्व में ऑफ़लाइन प्रमाण-पत्र बने हुए है उन्हें ऑनलाइन किया जाएगा।

वहीं ऐसे दिव्यांगजन जिसके पास दिव्यांग प्रमाण-पत्र नहीं है उन्हें संबंधित चिकित्सक से प्रमाण पत्र नियमानुसार जारी कर शिविर में ही ई-मित्र पर पंजीयन कराया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि 5 फरवरी को पंचायत समिति सिरोही, 19 फरवरी को पंचायत समिति पिंडवाड़ा, 28 फरवरी को पंचायत समिति रेवदर, 4 मार्च को पंचायत समिति आबूरोड तथा 11 मार्च को पंचायत समिति शिवगंज में सवेरे 11 बजे से शाम 4 बजे तक उक्त शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविर में दिव्यांगजनों को अपना आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, पासपोर्ट आकार का फोटो एवं ऑफलाइन दिव्यांग प्रमाण-पत्र यदि पूर्व में जारी किया है तो साथ लेकर आना होगा।

Tags :
CMHO Dr. Dinesh Kharadihindi newsnews in hindiPanchayat Samitisrajasthan news in hindisirohi news in hindi
Next Article