Barmer में बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, मामला दर्ज
राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) में बोलेरो गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत की घटना सामने आई है। जिले के सदर थाना क्षेत्र के कगाऊ गांव की सरहद में एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आसपास की लोगों ने आनंद-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचे मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वीरमाराम पुत्र मोडाराम गांव कगाउ उम्र 27 वर्ष जो मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाड़मेर से घरेलू सामान लेकर घर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान के गांव की सरहद पर बोलेरो गाड़ी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
इस दौरान बाइक सवार विरमाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको आसपास के लोगों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों से मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
रिपोर्ट - ठाकराराम मेघवाल