होमई-पेपरवेब स्टोरीज
राजस्थान | जालौर
जयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

भीलवाड़ा के नवनियुक्त जिला कलक्टर Jasmeet Singh Sandhu ने किया पदभार ग्रहण

12:47 PM Feb 04, 2025 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के नवनियुक्त जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधु (Jasmeet Singh Sandhu) ने सोमवार को जिला कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया। संधु ने पूर्व जिला कलक्टर नमित मेहता से चार्ज लिया। पदभार ग्रहण करने के पश्चात् जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधु ने कहा कि सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं व अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का शतप्रतिशत व बेहतर क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि जिले की स्थानीय समस्याओं को ध्यान में रखकर टीमवर्क के साथ उनका समाधान किया जाएगा। विभिन्न विभागों के सामंजस्य से जिले के विकास पर ध्यान दिया जाएगा।

पदभार ग्रहण के पश्चात नवनियुक्त ज़िला कलेक्टर संधु द्वारा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय की विभिन्न शाखाओ का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला कलक्टर नमित मेहता को एडीएम प्रशासन ओपी मेहरा, एडीएम (शहर) श्रीमती प्रतिभा एवं ज़िला परिषद सीईओ चन्द्रभान भाटी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर जिले के नवनियुक्त जिला कलक्टर का स्वागत किया। इसके पश्चात जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों ने पूर्व जिला कलक्टर मेहता का उदयपुर ज़िला कलेक्टर के पद पर स्थानांतरण होने पर उनके प्रति विचार व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी।

संधू खुद छोडऩे आए नीचे चैनल गेट तक पहले कलेक्ट्रेट सभागार में नए कलेक्टर जसमीत सिंह संधू का स्वागत किया गया। फिर निवर्तमान कलेक्टर नमित मेहता को विदाई दी गई। उन्हें माला पहनाई। संधू स्वयं मेहता को नीचे कलेक्टर कार्यालय के चैनल गेट तक विदा करने आए। अधिकारी-कर्मचारी मेहता को ढोल-नगाड़ों के साथ पुष्पवर्षा करते हुए कलेक्टर आवास तक छोडऩे गए।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in HindiDistrict Collector Jasmeet Singh SandhuFormer District Collector Namit Mehtahindi newsnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article