For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Bhilwara: सुदिवा स्पिनर्स को लगातार पांचवी बार मिला बेस्ट एम्प्लॉयर अवार्ड

01:45 PM Dec 03, 2024 IST | Jagruk Times
bhilwara  सुदिवा स्पिनर्स को लगातार पांचवी बार मिला बेस्ट एम्प्लॉयर अवार्ड

Bhilwara। सुदिवा स्पिनर्स प्राइवेट लिमिटेड सरेरी को एम्प्लॉयर एसोसिएशन ऑफ राजस्थान द्वारा बेस्ट एम्प्लॉयर अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया अवार्ड समारोह, एसोसिएशन के हीरक जयंती कार्यक्रम में दिया गया। अवार्ड समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, राज्य उद्योग मंत्री के.के.विश्नोई की गरिमामयी उपस्थिति में दिया गया।

संस्थान लगातार नवाचार के साथ साथ नई तकनीकी को संस्थान मे जल्दी से लागू करने मे सजग रहती है और निरंतर कामग़ारों हित मे नई नई योजनाओ के साथ साथ उनकी आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए भी ध्यान रखती है। तथा लगातार हेल्थ कैंप का आयोजन भी होता रहता है। संस्थान विगत कई वर्षाे से सुरक्षा ऑडिट, सोशल ऑडिट करवाती रही है और आई.एस.ओ., क्यू.एम.एस., एस.ए. 8000 जैसे सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर चुकी हैं। संस्थान रोजगार देने मे भी लगातार कार्य करती है और अभी हाल ही मे राइजिंग राजस्थान के तहत 525 करोड़ के प्रोजेक्ट का एमओयू किया है जिसको संस्थान जल्द ही धरातल पर उतारेगी। अवार्ड प्राप्त करने के लिए संस्थान से प्रतिनिधि अक्षय जैन, पुष्पेन्द्र जैन, निर्मल काबरा मौजूद थे।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो